हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार 06 अप्रैल 2023 दिन गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर की छत पर लगाइए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए।
तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
हनुमान जन्मोत्सव पर और बाद में साल में एक बार किसी मंगलवार को अपने खून का दान करने से आप हमेशा दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे।
धन प्राप्ति का उपाय -
हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान करके लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में जाएं और उनकी प्रतिमा के सामने चमेली के तेल का दीपक प्रज्वलित करें। इसके बाद किसी पात्र में सिंदूर लेकर उसमें चमेली का तेल मिला लें और हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान जी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और उनकी दोनों भुजाओं पर केवड़े का इत्र छिड़के। अब इसके बाद एक साबुत पान का पत्ता लें और भलिभांति देख लें कि पत्ता कहीं से भी कटा-फटा न हो, अब इसपर चना और गुड़ रखकर हनुमान जी को भोग लगाएं। धन प्राप्ति और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए यह उपाय बहुत कारगर माना जाता है।
धन की किल्लत से बचने का उपाय -
यदि आपको बार-बार धन हानि का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आप धन के संकट से जूझ रहे हैं तो पीपल के वृक्ष का एक पत्ता लेकर उसे गंगाजल से पवित्र करके हनुमान जी के चरणों में रख दें। इसके बाद अपने मन में प्रार्थना करें और उस पत्ते पर केसर से श्री राम लिख दें। जब लिखा हुआ सूख जाए तो पत्ते को अपने पर्स में रख लें। मान्यता है कि इससे आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहता है लेकिन ध्यान रखें कि अपने पर्स को कभी गंदे हाथों से न छुएं।
धन लाभ के लिए -
हनुमान जन्मोत्सव के दिन पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जलाकर प्रणाम करें और बिना पीछे देखे वापस घर आ जाएं। इसके बाद हनुमान जन्मोत्सव से लेकर लगातार सात मंगलवार तक इस मंत्र का मन ही मन जाप करते रहें।
'
'जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो गुरु देव की नांई'
ध्यान रहे, इस उपाय को गुप्त रूप से ही करना चाहिए। इससे आपको आश्चर्यजनक धन लाभ होता है और भगवान हनुमान आपकी हर संकट से रक्षा करते हैं।
शत्रुओं से रक्षा के लिए -
यदि आपको हर समय कोई अंजान भय सताता रहता है या आप शत्रुओं से परेशान हैं तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी के समक्ष 108 बार हनुमान चालीसा और 108 बार संकट मोचन का पाठ करें। ध्यान रखें कि यह कार्य आपको 9 बजे के बाद और 12 बजे से पहले करना है। यदि आप यह कार्य अकेले पूरा नहीं कर सकते हैं तो अपने परिजनों के साथ मिलकर पाठ पूर्ण कर सकते हैं। इससे प्रसन्न होकर हनुमान जी आपकी हर संकट और शत्रुओं से रक्षा करते हैं।
प्रति मंगलवार या शनिवार को भी इस मंत्र का जप कर सकते हैं।
मंत्र
ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
जप विधि
सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।
इसके बाद अपने माता-पिता, गुरु, इष्ट व कुल देवता को नमन कर कुश का आसन ग्रहण करें।
पारद हनुमान प्रतिमा के सामने इस मंत्र का जप करेंगे तो विशेष फल मिलता है।
जप के लिए लाल मूँगे की माला का प्रयोग करें।
हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किय गए उपाय विशेष फल प्रदान करते हैं। इस युग में हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है। जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने वाले यह उपाय अवश्य आजमाएं -
हनुमान जी चढ़ाएं ये भोग
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन गुड़ से बने पुआ का भोग लगाना चाहिए। हनुमान जी को गुड़ और चने, केला सूखे मेवे, लड्डू, बूंदी और मीठा पान ,मीठी चीजें पसंद है ।
ज्योतिषाचार्य विवेक तिवारी |
लेख:ज्योतिषाचार्य विवेक तिवारी वास्तु शास्त्र, प्रश्न कुंडली, हस्तरेखा , कुंडली के विशेषज्ञ हैं।
ज्योतिष संबंधित किसी भी समस्या और समाधान के लिए संपर्क करें:संपर्क सूत्र: 6387404031
0 टिप्पणियाँ