Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश:नाराज आशा उषा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री का काफिला रोककर किया घेराव

 मध्य प्रदेश:नाराज आशा उषा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री का काफिला रोककर किया घेराव







उमेश चौबे,सिलवानी-मध्य प्रदेश सरकार से नाराज चल रही आशा उषा कार्यकर्ताओं ने सिलवानी में स्वास्थ्य मंत्री का काफिला रोककर मंत्री को घेर लिया, मध्य प्रदेश सरकार से नाराज चल रही आशा उषा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिलवानी में  बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री  प्रभु राम चौधरी  के काफिले को रोककर उन्हें गाड़ी से उतरने को मजबूर कर दिया एवं आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा  स्वास्थ्य मंत्री के  समक्ष रखी आशा उषा कार्यकर्ताओं ने मंत्री से कहना था कि इतने कम वेतन में हम काम किस तरह कर पाएंगे । 





हमसे काम ज्यादा लिया जाता है और हमको वेतन बहुत कम दिया जाता है इतने कम वेतन में हमको परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! कई सालों से हम स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अभी तक हमारे परमानेंट कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है हम सब  आशा उषा कार्यकर्ता  संविदा वेश पर काम कर रही हैं जिससे हमको अपने भविष्य कि चिंता बनी रहती है! हम सब आशा उषा कार्यकर्ताओं  से काम परमानेंट की तरह  लिए जाता है और वेतन न्यूनतम दिया जाता है आपसे हमारा निवेदन है कि हम सब आशा उषा कार्यकर्ताओं को  परमानेंट किया जाए एवं मानदेय बढ़ाया जाए!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ