Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुड न्यूज! इस रूट पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में देखें टाइम शेड्यूल

 

गुड न्यूज! इस रूट पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में देखें टाइम शेड्यूल





Indian Railways: पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) गर्मी की छुट्टियों में लोगों के आवागमन के लिए 3 जोड़ी यानी 6 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इनमें समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच, दानापुर और पुणे के बीच एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई और मालदा टाउन के बीच चलने समर स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं.




स्कूलों की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे हर साल गर्मी की छुट्टियों में समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत 3 जोड़ी यानी 6 और समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया है.

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है, ताकि गर्मी की छुट्टियों में लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो. इसी क्रम में और 03 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044, दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई और मालदा टाउन के बीच 01031/01032 स्पेशल शामिल हैं.



देखें ट्रेनों की लिस्ट और टाइमिंग 


मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर -लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04.05.2023 से 08.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को तथा समस्तीपुर से 05.05.2023 से 09.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ