कानपुर ब्रेकिन न्यूज़
कल्याणपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से बच्चा हुआ चोरी।ग्राम छीतेपुर थाना सचेंडी का है पीड़ित परिवार।
महेश कुमार अपनी पत्नी सुषमा देवी को बच्चा घर पर ही पैदा होने के बाद पत्नी सुषमा देवी को हुई अचानक दर्द के कारण।
परिवार वाले कल सुबह सात बजे कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे और भर्ती कराया और बगल के बेड में लेटी महिला आज सुबह 6बजे बच्चे को टहलाने का झाशा देकर हुई फरार पोलिस सीसी टीवी की मदद से कर रही है छानबीन ।
बच्चा चोरी होने के पश्चात परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है , वहीं पुलिस प्रशासन पूरी जोर-शोर से बच्चे को ढूंढने में लगी हुई है वहां लगे सीसीटीवी तथा अन्य लोगों से पूछताछ कर कर हर संभव कोशिश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ