UP Crime:पुलिस ने IPL सट्टा गैंग का भंडाफोड़ किया
विपिन कुमार/कासगंज - जनपद कासगंज पुलिस ने IPL सट्टा गैंग का भंडाफोड़ किया है आपको बतादें आईपीएल मैच चल रहा है जिसको लेकर सटोरिया करोड़ो का सट्टा खेल रहे हैं वहीं कासगंज पुलिस व एसओजी ने सतर्कता बरत रखी है जहां बीती देर रात्रि मुखबिर की सूचना मिली कि गली जुलाहन में मौहम्मद सादिक के मकान में सटोरिया इकट्ठे हैं जहां सादिक आईपीएल सट्टा करा रहा है।
पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में चार अभियुक्त गिरफ्तार किए है जिनके कब्जे से 4,45,550 रुपये नगद 3 रजिस्टर, एक लैपटॉप, 10 मोबाइल समेत काफी मात्रा में सामान बरामद किया है उक्त कार्यवाही की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने खुलासा किया है।
बाइट - सौरभ दीक्षित पुलिस अधीक्षक, कासगंज
सट्टेबाजी मै सजा का प्रावधान
अभी जुआ-सट्टा खेलने पर 1 साल तक की सजा थी
वर्तमान प्रावधान वित्त विभाग का प्रस्ताव
जुआ-सट्टाघर संचालन सामान्य कार्रवाई 3 साल सजा, जुर्माना 10 लाख
पहली बार खेलते पकड़े 6 माह जेल, 500 रु. जुर्माना 50 हजार रु. जुर्माना, सजा नहीं
दूसरी बार पकड़े तो 1 साल सजा, 1000 रु. जुर्माना 1 लाख रु. जुर्माना, सजा नहीं
तीसरी बार 1 साल सजा, 2000 रु. जुर्माना 5 लाख रु. जुर्माना, सजा नहीं
गृह विभाग ने सजा का प्रावधान किया था, लेकिन वित्त विभाग ने नहीं माना
गृह विभाग के प्रस्तावित द राजस्थान पब्लिक गैंबलिंग बिल-2018 में जुआ-घर चलाने वालों के खिलाफ तीन साल की सजा एवं पांच हजार रुपए जुर्माना प्रस्तावित किया गया। लेकिन वित्त विभाग ने गृह विभाग के जुआरियों के खिलाफ सुझाए गए सजा के प्रस्ताव को नहीं माना। वित्त विभाग के प्रस्ताव में जुआ-सट्टाघर चलाने वालों पर 3 साल की सजा व 10 लाख रु. का जुर्माना किया गया। जबकि जुआ-सट्टा खेलते हुए पहली बार पकड़े जाने वाले पर 50 हजार रुपए का जुर्माना, दूसरी बार पकड़े जाने पर एक लाख तक का जुर्माना और तीसरी बार पकड़े जाने पर 5 लाख रुपए तक के जुर्माना शामिल किया गया है। वित्त के इस संशोधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।
0 टिप्पणियाँ