पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने पत्रकारों के लिये आवाज़ उठाने के लिये रांची के सांसद संजय सेठ के प्रति आभार व्यक्त किया
अजय कुमार त्रिपाठी ,रांची । पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर का संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने रांची के सांसद संजय सेठ के द्वारा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तक पत्रकारों की आवाज़ को पहुंचाने के लिये आभार व्यक्त किया है ।
रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया है कि पूरे देशभर में बड़ी संख्या में यूट्यूब चैनल चल रहे हैं, जो खबरों का प्रसारण करते हैं। ग्राउंड लेवल पर उनके पास कई बार बेहतर समाचार होते हैं, इनके प्रसारण को मान्यता मिल सके। इस दिशा में शीघ्रता से काम करने की आवश्यकता है। उन्होने अपने इस पत्र के माध्यम से मंत्रालय द्वारा एक नियमावली बनाकर ऐसे यूट्यूब चैनलों को मान्यता देने एवं उनका निबंधन कराने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया है ।
इसके साथ ही सांसद सेठ ने अपने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संख्या में पत्रकार काम करते हैं। कई बार उनका काम जोखिम भरा होता है। ऐसे पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा, उनके परिवार का स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं उन्हें मुहैया कराने की दिशा में काम करने का आग्रह भी किया है । इसके साथ ही इसके लिए भी एक राष्ट्रीय स्तर की नियमावली का अनुरोध किया है ।
जेसीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक कुमार झा ने कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सक्सेना के निर्देश पर पत्रकारों की आवाज़ को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के कानों तक पहुंचाने के लिये रांची के सांसद संजय सेठ के प्रति आभार व्यक्त किया है । साथ ही उम्मीद जताया है कि अब सांसद के इस आग्रह के बाद यूट्यूब चैनलों और वेब चैनलों की मान्यता और निबंधन के लिये नये मार्ग प्रसस्त हो सकेंगे ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक कुमार झा ने संस्था के उद्देश्यों और कार्यकलापों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि “जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया” पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर ऐसा संगठन है जो सभी प्रकार के पत्रकारों के हितों के लिये आवाज उठाती है । चाहे वह मान्यता प्राप्त पत्रकार हो या गैर मान्यता प्राप्त या प्रिंट, एलेक्ट्रोनिक या वेब पोर्टल से जुड़ा हो , सभी के लिये एक समान दृष्टिकोण को अपनाती है और सभी की मूलभूत समस्याओं को लेकर आवाज़ उठाती रहती है । आज यूट्यूब और वेब पोर्टल को मान्यता दिलाने के लिये वर्षों से चल रहे इस अभियान में सांसद संजय सेठ जैसे सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति का साथ मिलना हमारे काफी महत्वपूर्ण है ।
उन्होने कहा कि हाल में उत्तर प्रदेश में पुलिस और मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में अपराधियों द्वारा डबल मर्डर कांड को अंजाम देने के बाद मेडियकर्मियों की सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है । वैसे इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय भी काफी चिंतित दिख रही है और पत्रकारों के लिये शीघ्र ही कोई एसओपी की तैयारी के साथ कुछ बड़ा करने के मूड मे है, जो स्वागत योग्य है ।
जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सक्सेना और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार झा ने संयुक्तरूप से देश के सभी पत्रकार साथियों से आग्रह किया है कि सभी पत्रकार साथी अपने अपने क्षेत्र के सांसद और विधायक को पत्रकारों की आवाज को शासन तक पहुंचाने के लिए उनसे आग्रह करें, जिससे हमारी पीड़ा शासन तक आसानी से पहुँच सके और शासन हमारी पीड़ाओं के निदान की दिशा में सोचना शुरू कर सके ।
उन्होने कहा कि अभी झारखंड सहित पूरे देश में मीडियाकर्मियों की कई समस्यायेँ है । साथ ही जगह जगह पर मीडियाकर्मियों पर सच्चाई सच्चाई लिखने या दिखाने के कारण उनपर जानलेबा हमला हो रहा है । इसके बावजूद सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया जा रहा है । इसके अलावा मीडियाकर्मियों और उसके परिजनों को तरह तरह की धमकियाँ दी जा रही है, झूठे मुकदमों में फँसाने की कोशिशें की जा रही है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के ऊपर बड़ा हमला है । इस सारी समस्याओं के लिये सभी मीडियाकर्मियों को एक साथ मिलकर अभी एक लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है ।
उन्होने कहा कि जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया पूरे देश में कहीं भी पत्रकारों के साथ हुए किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को लेकर आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी ।
0 टिप्पणियाँ