Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड लॉन्च, जानिए विशेषताएं एवं रिचार्ज विधि


मुख्य सचिव ने लॉन्च किया मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड मुंबई के बाद प्रदेश की पहली मेट्रो जहां बनेगा कार्ड, 100 रुपए देकर बनवा सकेंगे

कानपुर नगर।कानपुर में आज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कानपुर मेट्रो के वन नेशन वन कार्ड की तर्ज पर गो स्मार्ट कार्ड यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया। इससे पहले मुख्य सचिव ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन से लेकर IIT स्टेशन तक सफर भी किया। आईआईटी स्टेशन के अंदर मेट्रो के गो-कार्ड को लॉन्च किया गया।


मुंबई के बाद कानपुर में मिलेगा कार्ड मुख्य सचिव ने बताया कि यूपी में कानपुर मेट्रो पहली ऐसी मेट्रो हैं, जहां वन नेशन, वन कार्ड की तर्ज पर मेट्रो स्मार्ट गो कार्ड को लॉन्च किया गया है। इससे पहले मुंबई में इस तरह के कार्ड दिए जाते हैं। बताया कि आगरा में जल्द ही मेट्रो का शुभारंभ होने जा रहा है।


NCMC मेट्रो स्मार्ट गो कार्ड की विशेषताएं :

• एनसीएमसी अनुपालित कानपुर मेट्रो के इस डेबिट या क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट कार्ड के रुप में भी उपयोग किया जा सकेगा और यात्रियों को अलग से टिकट खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। 

• हर यात्रा पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। इस कार्ड की एक और बड़ी विशेषता यह है कि यह एक इंटर-ऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है अर्थात् एनसीएमसी स्वीकार करने वाले देश के दूसरे मेट्रो, बस, पार्किंग, रीटेल सेवाओं के लिए भी इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकेगा।

• यात्रा के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं, अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट कार्ड की तरह करें प्रयोग

• 23 बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को एनसीएमसी कार्ड प्रदान कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बैंक कानपुर मेट्रो में ये सुविधा प्रदान कर रहे हैं। 

• एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में यात्रा के लिए क्यूआर टिकट खरीदने की सुविधा

NCMC मेट्रो स्मार्ट गो कार्ड को ऐसे करे रिचार्ज

कानपुर मेट्रो में गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड की यह योजना पीपीपी मोड में एसबीआई के साथ लागू की गई है। यह योजना ‘मेक इन इंडिया‘ का हिस्सा है और एसबीआई कार्ड ‘RuPay‘ सिस्टम के साथ है। कानपुर मेट्रो पहले से ही अपने टिकट काउंटरों और टिकट वेंडिंग मशीन से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के साथ पूर्ण डिजिटल भुगतान मोड के माध्यम से मेट्रो टिकट प्रदान कर रही है। कानपुर मेट्रो में मेट्रो ऐप द्वारा क्यूआर कोड टिकट जनरेट करके मेट्रो टिकट के रूप में स्मार्ट मोबाइल फोन उपयोग करने की भी सुविधा है।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ