कानपुर नगर । कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से ‘गोल्डी’ प्रेजेंट्स पहली स्पोर्ट्स हब तैराकी प्रतियोगिता ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच), आर्य नगर में 15 व 16 अप्रैल को आयोजित की जायेगी।
कानपुर स्मार्ट सिटी के सहयोग से आयोजित होने वाले तैराकी के इस दो दिवसीय आयोजन में पुरुष-महिला व बालक-बालिका वर्ग की 72 स्पर्धाओं में लगभग पांच सौ तैराक प्रतिभाग करेंगे। ‘गोल्डी’ प्रेजेंट्स इस स्विमिंग मीट में कुल 72 इवेंट्स के अलावा 19 साल से कम और 19 साल से ज्यादा उम्र वर्ग में चार गुणा 25 मीटर की रिले व मिडले स्पर्धा भी आयोजित की जायेगी।
यह पहला मौका है जब शहर में कोई तैराकी प्रतियोगिता अंडर कवर स्विमिंग पुल में आयोजित की जा रही है। टीएसएच तैराकी प्रतियोगिता का खास आकर्षण स्पर्धाओं का एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलिकास्ट होगा। यह जानकारी आज टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी.के. श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
श्रीवास्तव ने बताया कि ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीक स्कॉलरशिप) के तैराकों इंट्री फीस निशुल्क रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के हर उम्र वर्ग से तीन प्रतिभाशाली तैराकों को चयन करके उन्हें एक साल तक प्रशिक्षण देकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर का तैराक बनाने के लिये तैयार किया जायेगा।
दो दिवसीय स्पोर्ट्स हब तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार 15 अप्रैल को विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना बतौर मुख्य अतिथि करेंगे जबकि अपर प्रमुख सचिव (खेल) नवनीत सहगल इस अवसर विशिष्ठ अतिथि होंगे। 16 अप्रैल को समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि कानपुर मंडल के आयुक्त व कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चैयरमैन डा. राजशेखर पुरस्कार वितरण करेंगे जबकि स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट बीडी नानावती विशिष्ठ अतिथि होंगे। सभी 72 स्पार्धाओं के अलावा रिले व मिडले रेस का विशाल एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ