UP Nikay Chunav 2023: सपा ने घोषित किया कानपुर मेयर उम्मीदवारऔर झांसी सीट का प्रत्याशी बदला , दिग्गज विधायक की पत्नी को मिला कानपुर का टिकट
UP Nagar Nikay Chunav 2023 : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ब्रहस्पतिवर् को यूपी निकाय चुनाव के लिए कानपुर मेयर (Kanpur Mayor) सीट पर अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. वहीं पार्टी ने झांसी (Jhansi Mayor) सीट पर अपने मेयर प्रत्याशी को भी बदल दिया है. पार्टी ने इससे पहले बुधवार को अपने आठ उम्मीदवारों का एलान किया था, जिसमें झांसी से भी प्रत्याशी का एलान किया गया था. लेकिन गुरुवार को पार्टी अपना प्रत्याशी बदल दिया.
सपा ने गुरुवार को कानपुर सीट से अपने मेयर प्रत्याशी रुप में पार्टी विधायक अमिताभ बाजपेयी की पत्नी बंदना बाजपेयी को टिकट दिया है. जबकि झांसी सीट से पार्टी ने सतीश जतारिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले सपा ने बुधवार को जारी सूची में झांसी सीट से रघुवीर चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि पार्टी के ओर से खबर लिखे जाने तक झांसी सीट से प्रत्याशी बदलने की कोई वजह नहीं बताई गई है.
0 टिप्पणियाँ