KANPUR AGNIKAAND:हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, जिला प्रशासन और पुलिस के फूल हांथ पाँव। काम्प्लेक्स के पीछे है अपार्टमेंट कराया जा रहा है, खाली।
आपको बताते चलें कि शुक्रवार रात तेज आंधी के चलते शॉर्ट सर्किट से कानपुर के बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट मे आग लग गयी थी जो कि समय के साथ-साथ और भी विकराल रूप लेती जा रही है।
आग पर काबू पाने के लिए कानपुर जिले के आसपास से निरंतर आधुनिक सुविधाएं से युक्त दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
आस पास के घरो मे फैल रही आग, काम्प्लेक्स से सटी सभी बिल्डिंगो को कराया जा रहा खाली एनडीआरएफ की टीम भी संभालेगी की अब मोर्चा।
लगातार आग बुझाने मे लगी फायरब्रिगेड की टीम...
आला अधिकारी मौके पर कर रहे लगातार निरिक्षण.
कानपुर अग्निकांड को 36 घंटे होने के बाद भी अभी हमराज मार्केट में आग की लपटें कम होने का नाम नही ले रही है।
दमकल कर्मी अपनी पूरी ताकत से आग को काबू पाने में लगे है।
प्रशासन भी बड़ी मुस्तैदी से काम को अंजाम देने में लगा हुआ है। एक तरफ की आग बुझाने की कोशिश करी जाती है तो दूसरी तरफ आग लग जाती है।
यूपी, बिहार और नेपाल तक कानपुर से जाता है कपड़ा लुधियाना, मद्रास, कलकत्ता, मुंबई से माल आता है। जबकि यूपी,बिहार, दिल्ली और नेपाल तक माल जाता है। ईद की वजह से बड़ी मात्रा में व्यापारियों ने माल जुटाया था।
आग का कारण तथा नुकसान जानने के लिए सरकार ने बनाई गई कमेटी :
सरकार द्वारा आग से हुए नुकसान तथा कारण जानने के लिए एक 4 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसकी अगुवाई अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार करेंगे।
0 टिप्पणियाँ