Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर अग्नि कांड: 78 घंटे बाद बुझी कानपुर की आग,अभी अंदर जाने की अनुमति नहीं

 


कानपुर अग्निकांड:उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट शुक्रवार रात 1:30 बजे से धू धू कर जल रही थी, शासन प्रशासन तथा इंडिया 78 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के जवान कड़ी मशक्कत कर कर बिल्डिंग के शटर काट तथा दीवाल तोड़कर अभी भी सुलग रही बिल्डिंग पर पानी की बौछार कर रहे हैं, इस अग्निकांड में अनुमान लगाया जा रहा है की हजारों करोड़ का नुकसान हो चुका है तथा लगभग ₹200000000 नगद भी स्वाहा हो गए।



कपड़ा बाजार के छह कॉन्प्लेक्स की आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने जीजा ने कर दी फायर ब्रिगेड एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान आग बुझाते बुझाते स्पष्ट हो गए तब जाकर 78 घंटे बाद कपड़ा बाजार की आग पर काबू पाया जा सका वहीं अब बिल्डिंग को पूरी तरह से ठंडा करने के लिए पानी की बौछार मारी जा रही है रेस्क्यू ऑपरेशन बिल्डिंग ठंडा होने तक जारी रहेगा इससे की बिल्डिंग में दोबारा आग ना भड़के।



गौरतलब है कि जॉइंट पुलिस कमिस्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया की आग बुझाने के साथ ही मार्केट के ए आर कंपलेक्स हमराज कॉन्प्लेक्स कॉन्प्लेक्स नफीस टावर सुपर हमराज कॉन्प्लेक्स और अर्जुन टावर की इमारतें एकदम जर्जर हो गई हैं जगह-जगह से दरारें पड़ गई हैं मसूद टावर की तो छत टूट कर लटक गई है इसके चलते किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है एक्सपोर्ट के सर्वे के बाद ही अनुमति दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ