Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर अग्निकांड :सपा सुप्रीमो भी पहुंचे घटनास्थल ,प्रशासन पीड़ितों को परेशान न करे बल्कि सहानुभूति दिखाए।

 "पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे बांसमंडी मिले व्यापारियों से"


 




 कानपुर कपड़ा मंडी अग्निकांड के पीड़ितों के लिए सरकार से अखिलेश यादव माँगें:

- 3000 करोड़ की क्षति के लिए व्यापारियों को अधिकाधिक मुआवज़ा दे। - अस्थायी रूप से व्यापार के लिए वैकल्पिक स्थान दे व जर्जर बाज़ार की जगह नया बाज़ार बनाए। - प्रशासन पीड़ितों को परेशान न करे बल्कि सहानुभूति दिखाए

कानपुर । शहर अग्निकांड मे प्रशासन को थोडी़ राहत की सांस मिली है तो जिम्मेदारिया और भी बढ गयी है लगातार 36 घंटे काम्पलेक्स की आग को बुझाने के बाद कांप्लेक्स के अंदर दाखिल होने के रास्ता मिल गया है जहां रेस्क्यू टीम द्धारा काम्पलेक्स मे जाकर आग पर नियंत्रण कर रहे है वही काम्पलेक्स के सटे हुए सभी घरो को प्रशासन द्धारा खाली करा दिया गया है क्योंकि आग आस आस के बिल्डिंगो मे फैल चुकी है जहां पीछे हिस्से पर अभी भी आग की लपटो पर काबू पाने मे फायरब्रिगेड की टीम निरतंर लगी हुयी है। कानपुर में आग के कहर से कई व्यापारी बर्बाद हो गए. शहर का बांसमण्डी इलाका शुक्रवार तड़के लगी आग से धधक उठा. यहां स्थित एआर टावर से भड़की चिंगारी कुछ ही घंटे शोला बन गई. थाना अनवरगंज व आप-पास इलाके की पुलिस के साथ दमकल गाड़ियां ज़ब तक मोर्चा संभाल पाती तबतक चिंगारी से शोला बन चुकी आग ने आसपास के टावर समेत हमराज कांप्लेक्स को भी अपनी लपेटे में ले लिया स्थिति बेकाबू होती देख सेना से मदद मांगी गई. बीती देर शाम तक बिल्डिंग के आगे वाले हिस्सो में काबू पा लिया गया. लेकिन रह रहकर धधकती आग ने धीरे धीरे पीछे वाले हिस्सों को भी लपेटे में ले लिया. नतीजतन 36 घण्टे से ज्यादा समय बीत गया औऱ अभी तक यूपी की सबसे बड़ी होलसेल कपड़े की मार्किट धधक रही है.व्यापारी औऱ उनके परिजन अपनी आंखों के सामने तबाह होती जिंदगी को देख बिलखते और फफकते भी नजर आये। कानपुर नगर के बिल्हौर कस्बे में छोटा सा रश्मि गारमेंट के नाम से रेडीमेड शो-रूम है, औऱ कानपुर के उसी इलाके के टावरों में स्थित व्यापारियों से काम चलता है।हजारों परिवार तबाही के कगार पर पहुँच गए. तो कइयों के हाथ पीले होते रहे जाएंगे. कोई अपने सतरंगी सपने बुनता रह जायेगा... 





उधर पुलिस रोड़ पर लाठी पटककर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी दिखी। शोला बन चुके काम्प्लेक्स के पिछले हिस्से से अंदर गया।इन सब के बीच एक चीज औऱ सामने देखने को मिली. वो ये की मदद करने की बजाय लोग तमाशबीन बने रहे. औऱ बर्बादी का फोटो वीडियो बनाते रहे।

इसी दौरान पक्ष-विपक्ष के नेता भी अपनी अपनी राजनीति चमकाने पहुंचे. औऱ मदद करने के अलावा एक दूसरे पर आरोप थोपते दिखे. जिले के आलाधिकारी मौके पर डटे रहे शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे तो शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहुंचे जहां पर उनके सर्मथको ने जमकर धक्का मुक्की भी की अखिलेश ने कहा कि व्यापारियो ने महनत की है जिसका भरोसा बडा़ है जिसके कारण न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि आस पास के प्रदेश भी यहां पर कारोबार करने आते थे ये कारोबारी है इनका जो नुकसान हुआ है इस नुकसान की भरपाई का काम सरकार का है ।

सरकर भरपाई पूरी करे मेरी व्यापारियो से बात हुयी उनको डर है कि आग के बहाने जो विभाग व प्रशासन के लोग है इनको परेशान न करे इसलिए सरकार को सबधित विभाग को सबकी मदद करनी चाहिए और जिस स्थान से तीन हजार करोड़ से ज्यादा का करोबार होता था उस कारोबार को शुरू करने के लिए सरकार को एक जगह उपलब्ध करनी चाहिए ताकि ये सभी व्यापारी अपना करोबार शुरू कर सके।

 सरकार इनके साथ बैठक करके राय लेकर दोबारा करोबार शुरू करने का कार्यो को पूरा कराया जाए।जिस समय आग शुरू हुयी सुबह जब तक जानकारी मिली कि प्रशासन आग बुझा नही पाया ये प्रशासन की लापरवाही है कि जब आग लगी उसी समय प्रयाप्त मशीने आ जाती तो उतना बडा़ नुकसान नही होता।

 क्योंकि ये बिल्डिंग जर्जर है बिल्डिंगो मे न जाने कितने दरार होगी प्रशासन इस पर कार्यवाही भी करेगा डराएगा व धमकाएगा मेरा ये मानना और सरकार से अपील है कि किसी भी कारोबारी को डराएगा व धमकाएगा न जाए कोशिश होनी चाहिए उनकी मदद करे जहां तीन हजार करोड़ का करोबार होता हो तो न जाने कितनो को रोजगार मिलता होगा न जाने कितनो परिवार चलता था इसलिए सरकार को कारोबारियो के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ