Hot Posts

6/recent/ticker-posts

UP CRIME:सूदखोर को धमकियों से आजिज होकर युवक ने लगाई फांसी

  • सूदखोर(usurer) की धमकियों से आजिज होकर युवक ने लगाई फांसी
  • गोसाईगंज में सूदखोरों का फैला है, मकड़जाल





लखनऊ/दिलीप रावत : प्रदेश के लखनऊ जनपद  कोतवाली गोसाई गंज अंतर्गत सराय पुर करोरा वार्ड गोसाई गंज में रहने वाले अमरेंद्र वर्मा (35) ने  सोमवार दोपहर अपने घर में ही  फांसी  लगा ली, जैसे ही यह जानकारी घरवालों को हुई, घर में कोहराम मच गया, आनन-फानन में परिजनों के द्वारा अमरेंद्र वर्मा को गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय पुलिस के द्वारा मृतक की बॉडी को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जिसके बाद मृतक की बहन पूजा वर्मा ने गोसाईगंज के ही रहने वाले शिव मूर्ति वर्मा के ऊपर बार-बार उधार के रुपए मांगने तथा गाली गलौज, प्रताड़ित, करने का आरोप लगाते हुए गोसाईगंज थाने में लिखित तहरीर दी है, इसमें कहा गया है, कि उसका भाई अमरेंद्र सराय पुर करोरा के ही रहने वाले से शिव मूर्ति वर्मा से अपने काम धंधे के लिए कुछ पैसे ब्याज पर  लिये थे । 


जिसमें नुकसान हो गया उसका भाई पहले से अवसाद ग्रस्त रहता था, ऊपर से शिव मूर्ति वर्मा बार-बार रुपए देने का दबाव बनाते थे, तथा उसके साथ गाली-गलौज भी करते थे, तहरीर में यह भी कहा गया कि उसके भाई अमरेंद्र की गाड़ी भी शिव मूर्ति के द्वारा छीन ली गई है। सोमवार को जब शिव मूर्ति का फोन आया तो वह अमरेंद्र को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे था और जान से मार देने की धमकी दे रहा था रुपए ना दे पाने से निराश  तथा रोज-रोज की धमकियों से आजिज होकर अमरेंद्र ने मौत को गले लगाना ज्यादा आसान समझा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ