Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोंडा:बाघ या तेंदुआ? दहशत में जी रहे लोग ।वीडियो वायरल ।नहीं पंहुची वन विभाग की टीम।

  बाघ या तेंदुआ? दहशत में जी रहे लोग ।वीडियो वायरल ।नहीं पंहुची वन विभाग की टीम।



 नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के सेमरा शेखपुर गाँव में गेहूं के खेत में जाते हुए बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गांव के लोग डरे हुए हैं लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पंहुची है। बीते शनिवार को गेहूं के खेत में घूमने गये राहुल नाम के युवक पर एक खूंखार जंगली जानवर ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। घायल युवक का कहना है कि तेंदुए ने उस पर हमला किया था। सूचना पर पंहुची वन विभाग और पुलिस की टीम ने कई घंटों काम्बिंग भी कि उस दौरान गेंहू के एक खेत में सियार का क्षतविक्षत शव मिला था जिसे देखकर लगता था कि उसका शिकार किसी खूंखार जंगली जानवर ने किया है ।



 मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे दो बहनें पिंकी और सिम्पी पुत्री राम भारत अपने खेत में सरसों काटने गई थीं। दोनों बहनों की मानें तो उन्होंने बाघ को देखा और दूर से उसका वीडियो बना लिया जिसके बाद दोनों बहने डरकर घर भाग आईं। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गांव के टेपरा मजरे की रहने वाली सरिता और सरला तिवारी ने बताया कि उनके घर पास खेत में भी गाँव के दर्जनों लोगों ने बाघ को देखा है। गांव की बुजुर्ग महिला सोना की माने तो वह भी खेत गई थी जहां गेंहू के खेत में उन्हे बाघ ने दौड़ा लिया लेकिन आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उनकी जान बचा ली। विगिनिया मजरे के गंगाराम पांडे ने बताया कि पिछले साल बरसात के मौसम में भी गाँव में एक हिरन का शव मिला था जिसका शिकार भी किसी जंगली जानवर ने किया था। 



फिलहाल वायरल वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वीडियो में दिख रहा जानवर बाघ ही है।गांव के अलग अलग मजरों में लोग जानवर के बारे अलग-अगल चर्चा कर रहे हैं। गाँव की महिलाओं ने शाम को निकलना बंद कर दिया है। वीडियो में वायरल जानवर बाघ है या तेंदुआ यह तो नहीं मालूम लेकिन लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं वहीं सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पंहुची है। वनक्षेत्राधिकारी टिकरी रेंज विनोद कुमार नायक ने कहा कि वायरल वीडियो में बाघ या तेंदुए की पुष्टि नहीं हो पा रही है मैं आवश्यक कार्य से बाहर आया हूं। फोन पर वन विभाग की टीम को निर्देशित किया गया था मौके पर अब तक टीम क्यों नहीं पंहुची इसकी जानकारी की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ