बुलंदशहर: सहकारी समिति छतारी अध्यक्ष सहित अध्यक्ष सहित जुआ खेलते जुआरियो का वीडियो वायरल
सतीश कुमार गौड़, बुलंदशहर-बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके में सरेआम चल रहा है जुए का अड्डा।
सहकारी समिति छतारी के अध्यक्ष का जुआरियों के साथ जुआ खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है।
वीडियो में जुआ खेलते हुए दाढ़ी वाला युवक छतारी सहकारी समिति का अध्यक्ष बताया जा रहा है ।इससे पहले भी इसी युवक छतारी थाने में अवैध असलहों से फायरिंग को लेकर हो चुका है मुकदमा दर्ज।
हूटर बजाते हुए गाड़ियों के काफिले के साथ चलता है जुए के सहकारी समिति छतारी का अध्यक्ष।
0 टिप्पणियाँ