कैशवैन के सुरक्षा गार्ड को डियूटी के दौरान वैन में रायफल से संदिग्ध परिस्थियों में लगी गोली,हुई मौत
हस्पताल कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अमरनाथ,लखनऊ:-बीकेटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एटीएम में कैश लोड करने के दौरान कैशवैन में बैठे सिक्योरिटी गार्ड की अचानक रायफल से गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन् फानन में सहकर्मियों ने घायल गार्ड को सौ शैय्या अस्पताल साढ़ामऊ ले गए जहाँ डॉक्टरों जाँच के बाद गार्ड को मृत घोषित करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीकेटी पुलिस के मुताबिक एसआईएस सिक्युरिटी कम्पनी जो कि एटीएम पर कैश लोड का कार्य करती है। मंगलवार सुबह करीब 11 :30 बजे कैशवैन कस्टोडियन संग रेलवे स्टेशन बीकेटी के निकट बैंक ऑफ़ इण्डिया के एटीएम कक्ष में कैश लोड का कार्य कर रही थी इसी दौरान वैन बैठा सुरक्षा गार्ड छोटेलाल वर्मा (40) पुत्र गुरुचरण निवासी लालपुर मलेशु रामपुर कला जनपद सीतापुर के सिंगल बैरल रायफल से अचानक गोली चल गई जो गार्ड दाहिने ओर गर्दन में जा धंसी जिससे गार्ड मौके पर ही खून से लथपथ हो अचेत हो गया।
वहीँ गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया आनन् फानन में सहकर्मियों ने अपने अधिकारियो को सूचना दे घायल गार्ड को 100 शैय्या अस्पताल साढ़ामऊ ले गए जहाँ डॉक्टरों ने गार्ड को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ पुलिस की माने तो यह घटना हादसे से हुई है सिंगल बैरल रायफल असुरक्षित शस्त्र है जिसमे लॉक होने के कारण यह हादसा घटित हुआ है। मृतक एक माह पूर्व ही सिक्युरिटी कंपनी में कार्यरत हुआ था। मृतक के परिवार में दो बेटे एक बेटी है जिनका कोई आरोप नहीं है।
0 टिप्पणियाँ