लखनऊ नगर निगम के लेखपाल का नहीं हो रहा सपा प्रेम का मोह भंग
लखनऊ नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत आने वाले हैदरगंज तृतीय वार्ड के अंतर्गत!मुन्नू खेड़ा गोकुल ग्राम कॉलोनी के पास नंबर कहीं और कब्जा करा दिया कहीं ओर
सूत्रों की माने नगर निगम लेखपाल राहुल यादव ने कब्जा कराने के एवज में ली थी मोटी रकम!
सूत्रों की माने नगर निगम के लेखपाल व क्षेत्रीय सपा नेता की मिलीभगत से हो गया ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण!
जब पत्रकारों ने लेखपाल राहुल यादव से पूछने की करी कोशिश तो लेखपाल राहुल यादव ने की टाल मटोली करते हुए जवाब दिया काम रुकवा दिया गया है और कब्जा कर रहे व्यक्ति पर एफ .आई .आर दर्ज करने के लिए कोतवाली पारा को दे दिया गया है नोटिस जब कोतवाली पारा में पता किया गया तो पता चला नगर निगम की तरफ से किसी प्रकार की कोई भी नहीं आई नोटिस जिस पर की जाए अवैध निर्माण कर रहे सपा नेता पर कार्रवाई!
AB डिजिटल संवाददाता अमरनाथ सिंह की विशेष रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ