भारत में राष्ट्रीयता का पुनरोदय-अरविंद सोसाइटी के तत्वाधान में अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 21 अप्रैल को सेमिनार का आयोजन किया जायेगा
अजय कुमार त्रिपाठी ,मथुरा-: सांस्कृतिक एवं अध्यात्मिक राष्ट्रीयता को बढ़ावा देने के लिए मथुरा के अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सेमिनार को लेकर की गई प्रैस वार्ता । जिसकी अधिक जानकारी देते हुए
मीडिया प्रभारी मांडवी राठौर ने बताया कि मथुरा की विख्यात संस्था अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अरविंद सोसाइटी एवम कॉलेज के तत्वावधान में 21 अप्रैल को सेमिनार का आयोजन किया जाएगा । जिसमे दिल्ली विश्वविद्यालय से पद्मश्री डॉ मीनाक्षी जैन डॉक्टर सत्यम रवि द्विवेदी मनीषा अमेरिका से डॉ शास्वत मोहन भारतकोश वेबसाइट के फाउंडर एडिटर आदित्य चौधरी विख्यात योगाचार्य दिनेश चतुर्वेदी भाग ले रहे हैं तथा अरविंद सोसाइटी के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल बाजपेई अरविंद के आध्यात्मिक राष्ट्रवाद पर संबोधित करेंगे
बच्चों एम युवा पीढ़ियों में सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक का उदय करने के लिए डॉ अनिल बाजपेई ने उत्साह के लिए प्रोत्साहन किया ।
दिनेश चतुर्वेदी ने कहा कि भारत में राष्ट्रीयता का स्वर्ण युग आरंभ हो चुका है यह कॉल भारतीय चरित्र चिंतन मेरा योग का काल है हम सभी बृजवासी सौभाग्यशाली हैं किया मथुरा नगरी योगेश्वर भगवान कृष्ण की जन्मस्थली है अब मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मस्थली पर एक भव्य भवन बनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है इसी बीच विख्यात योगाचार्य दिनेश चतुर्वेदी ने कहा जब आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है और युग के प्रणेता रहे भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण को कौन कैसे भूल सकते हैं
युग संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए एक स्वास्थ्य महानतम विद्या है किसी भी धर्म से जोड़कर इसे सीमित रखना मूर्खता ही कहा जाएगा उन्होंने यह भी कहा की योग पर आधारित हर कार्यक्रम भगवान कृष्ण की आराधना एवम प्रार्थना के साथ ही आरंभ होना चाहिए
0 टिप्पणियाँ