Hot Posts

6/recent/ticker-posts

MATHURA:प्रसिद्ध कथावाचक को मिली जान से मारने की धमकी

 



उत्तर प्रदेश के धर्म नगरी मथुरा
जनपद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर । प्रसिद्ध कथावाचक को मिली जान से मारने की धमकी भागवत आचार्य ने कराई एफ आई आर दर्ज।


मथुरा वृंदावन धाम परिक्रमा मार्ग गौरी गोपाल आश्रम के संचालन करता मशहूर कथा प्रवक्ता अनिरुद्ध आचार्य को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चिट्ठी के जरिए एक करोड़ की फिरौती मांगी है ।धमकी भरे पत्र में लिखा है मुझे 10000000 रुपए दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा और आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी भी दी धमकी देने वाले ने 1 सप्ताह का समय दिया है ।



 धमकी देने वाले ने यह भी कहा अगर आपने पुलिस केस या पुलिस की सहायता या चालाकी करने की कोशिश की इसका परिणाम व हर्जाना भुगतना पड़ेगा ,आपके पास रुतबा ना इज्जत न पैसा रहेगा आप के पंडाल में 40- 50 लोगों की मौत हो पूरे भारत में आपका नाम मिट्टी में मिल जाए फैमिली के अशुभ समाचार आएंगे तो आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं रहेगा ,आपको मारना कोई बड़ी बात नहीं है हमें सब पता है कि रात को कितने बजे सोते हैं, कितने बजे उठते हैं, हम  सब जानते हैं जब एक करोड़ रुपए आपके पास व्यवस्था हो जाए तो पंडाल वाले गेट में जहां राधे लिखा हुआ है वही नीचे कृष्ण लिख देना इसी पहचान को देखकर हमारे आदमी समझ जाएंगे कि आपने पैसे की व्यवस्था कर ली है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ