Hot Posts

6/recent/ticker-posts

UP CRIME:अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, निकाय चुनाव के चलते बढ़ी है मांग

UP CRIME:अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, निकाय चुनाव के चलते बढ़ी है मांग





मथुरा, गिरीश भारद्वाज- थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा किया गया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद एवं शातिर किस्म के 02  अभियुक्त गिरफ्तार ।


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार नगर निकाय चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध अस्लाह बनाकर बिक्री करने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्ठि रखते हुये उनके  विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निर्देशन व क्षेत्राधिकारी  छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के  नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस को 02 पेशेवर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में उस समय सफतला प्राप्त हुई, जब अभियुक्तगण को गांव धानौता के बाहर खादर में बने कोठरे में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते समय गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया ।


घटना का विवरण-

दिनांक 19.04.2023 को पुलिस टीम को गश्त व चैकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि गांव धानौता के बाहर खादर में बने कोठरे पर कुछ अवैध हथियार बनाने वाले पैशेवर लोग अवैध असलाह बना रहे है । इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम गांव धानौता के बाहर खादर में बने कोठरे पर पहुँची तो देखा कि उक्त कोठरे में एक व्यक्ति लोहे का पंखा चला रहा है तथा दूसरा व्यक्ति गर्म लोहे को पीट रहा है तथा कुछ बने शस्त्र व कुछ अधबने शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण पास में ही रखे हुए है जिससे पुलिस टीम को पूर्ण विश्वास हो गया कि यहां अवैध असलाह बनाये जा रहे हैं । 




पुलिस टीम द्वारा उक्त कोठरे को घेरकर अन्दर बैठे दोनो व्यक्तियो को सिखलाये गये तरीके से घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम मुस्ताक पुत्र जरजीत निवासी नगला उटावर थाना कोसीकलां मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम इब्बर पुत्र जरजीत निवासी नगला उटावर थाना कोसीकलां मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष बताया तथा पूछताछ में बताया कि निकाय चुनाव नजदीक आने के कारण अवैध शस्त्रों की मांग बढ रही है । 







हम दोनो भाई धन कमाने के लिये अवैध शस्त्र बनाकर सप्लाई कर देते है । पुलिस टीम को मौके से भारी मात्रा में अवैध असलाह , कारतूस व अवैध अस्लाह बनाने का सामान बरामद हुआ । अभियुक्तगण उपरोक्त को दिनांक 19.04.2023 को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त अभियुक्तगण पूर्व में भी शस्त्र फैक्ट्री बनाने के अपराध तथा अन्य अभियोगो मे जेल जा चुके है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ