"मथुरा पुलिस का बड़ा खुलासा नव थाना अध्यक्ष गोवर्धन ओम हरि बाजपेई ने 72 घंटे में हत्या का किया खुलासा चार अपराधी भेजें जेल"
गोवर्धन ,मथुरा। विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम की परिक्रमा मार्ग स्थित गोविंद कुंड पर दिनांक 2 अप्रैल को कुंड में तैरती हुए युवा महिला की लाश पुलिस द्वारा बरामद की गई महिला के हाथ भरे हुए थे पुलिस द्वारा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग शिनाख्त लिया गया ओके संबंध में थाना गोवर्धन पर अपराध संख्या 188 / 23 धारा 302 / 201 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया प्रभारी निरीक्षक ओमारी बाजपेई द्वारा सब की शिनाख्त मीका पत्नी नरेंद्र शर्मा व पुत्री परमानंद कौशिक निवासी थाना गोवर्धन जिला मथुरा हाल निवासी ग्राम डेरा थानागाजी अलवर राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुई वर्ष 2018 में मृतका की मां द्वारा थाना गोवर्धन पर अपराध संख्या 149 सन 2019 धारा 366 आईपीसी दर्ज कराया गया जिसमें निर्दोष सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी ग्राम मानव थाना गोवर्धन जिला मथुरा के विरुद्ध मृतका का अपहरण कर के संबंध में पंजीकृत कराया गया था ।
जिसकी विवेचना द्वारा मटका की बरामद कर ली गई न्यायालय में धारा 164 सीआरपीसी के कथन अंकित कराए गए जिसमें मैथ का जरा निर्दोष के साथ जाने वाले ने की बात कही गई थी जिसके आधार पर मीका निर्दोष के साथ चली गई थी कुछ समय पश्चात लटकाने निर्दोष से संबंध विच्छेद अक्टूबर 2019 में नरेंद्र शर्मा निवासी ग्राम देहरा थानागाजी अलवर राजस्थान के साथ परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से मटका की कोर्ट मैरिज कराई गई मटका का ढाई बरस का बेटा भी है 14 फरवरी 2020 को अमरीका अपनी ससुराल से कुए पर पानी लेने की कहकर घर से गई थी जो वापस नहीं लौटी पति नरेंद्र शर्मा द्वारा मृतक की मां बहन भाई हो घर पर बिना बताए जाने की सूचना दी गई थी ।
जिसके करीब डेढ़ महीने का गोवर्धन में घूम रही थी मायके पक्ष के लोगों को अपमानित महसूस कर रही थी इस कारण से मृतका की मां ने उससे मुक्ति पाने के लिए अपनी लड़की मृतिका की बहन एकादशी से पहले घर पर बुलाया घर पर मृतिका की मां ने बेज्जती से बचने के लिए अपनी लड़की वह दोनों लड़कों को समझा कर गोवर्धन से मिलकर को बुलाकर परिक्रमा मार्ग के किनारे स्थित गोविंद कुंड पर ले जाकर तीनो भाई बहनों ने मिलकर मटका की गला दबाकर हत्या कर शव को छिपाने के लिए गोविंद कुंड के पानी में हाथ पैर मुंह पर कपड़ा पुष्कर चुन्नी से बाधकर फेंक दिया था पुलिस द्वारा मुखबिर एवं सर्विलांस के आधार पर थाना अध्यक्ष गोवर्धन ने सूझबूझ के आधार पर उक्त हत्याकांड का खुलासा कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एसएसपी मथुरा शैलेश पांडे द्वारा थाना अध्यक्ष गोवर्धन ओम हरी बाजपेई को हत्या का खुलासा करने पर बधाई दी
बाइट एसएसपी मथुरा शैलेश पांडे
0 टिप्पणियाँ