निकाय चुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए अयोध्या-कानपुर से किसे मिला टिकट
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने सात शहरों के मेयर पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. अयोध्या से गिरिशपती त्रिपाठी और कानपुर से प्रमिला पांडेय को टिकट दिया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली अर्चना वर्मा को बीजेपी ने शाहजहांपुर से प्रत्याशी बनाया है.
उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर पद के उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. अयोध्या से गिरिशपती त्रिपाठी, कानपुर से प्रमिला पांडेय, मेरठ से हरीकांत अहलूवालिया, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल, बरेली से उमेश गौतम, और शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि इससे पहले शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अर्चना सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू हैं. अब बीजेपी ने अर्चना को शाहजहांपुर नगर निगम से मेयर प्रत्याशी बनाया है.
गौरतलब है कि निकाय चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. पार्टी के दिग्गज नेता प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचेंगे. वो माता त्रिपुर बाला सुंदरी शक्तिपीठ में दर्शन करने के साथ ही चुनावी रणभेरी का आगाज करेंगे. मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलने से जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
0 टिप्पणियाँ