UP CRIME:गोरखपुर में बंधक बनाकर नाबालिग से गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
सदानन्द पाण्डेय/गोरखपुर। गोरखपुर में एक नाबालिग को बंधक बनाकर 3 दिनों तक गैंगरेप का मामला सामने आया है। किशोरी बिहार के बक्सर की रहने वाली है। वह अपने घर से नाराज होकर ट्रेन से गोरखपुर आ गई। यहां रेलवे स्टेशन पर उसे एक युवक मिला। आरोप है कि किशोरी का रोता हुआ देख उसने खाना और पैसा देने का लालच दिया। इसके बाद उसे एक घर में ले गया। यहां दो युवकों के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दरिंगदी की। वो रोती रही, चिल्लाती रही, पैर पकड़कर छोड़ देने की मिन्नत करती रही। लेकिन दरिंदों ने उसकी एक न सुनी। 3 दिन बाद वह किसी तरह भागकर बगल में स्थित घर पहुंची और उन्हें आपबीती बताई।
फिर पड़ोसी युवक ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने 3 युवकों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया और बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखा है। पीड़िता के परिवार के लोगों को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश करती रही। उन्हें अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने पूरा मामला मीडिया के सामने लाया।
तीनों के खिलाफ पुलिस रेप और बंधक बनाने की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की पहचान चौरीचौरा निमिया ढाला पुल के पास के रहने वाले राजू हुसैन, बिहार बेतिया के बलुआ पड़ेवा थाना जोगा पट्टी जिला (पश्चिमी चंपारण) का कृष्णा शाह और मऊ जिले के मधुबन के रहले वाले संतोष राजभर के रूप में हुई।
0 टिप्पणियाँ