स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल के 200 बिस्तर से 350 बिस्तरीय भवन उन्नयन का किया लोकार्पण।
प्रदेश स्तरीय जेई टीकाकरण अभियान का स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने किया शुभारंभ
रायसेन, म.प्र./उमेश चौबे- स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में 1436.47 लाख रू लागत से जिला अस्पताल का 200 बिस्तर से 350 बिस्तरीय भवन के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया गया। उन्होंने नवीन भवन के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मरीजों को बेहतर और त्वरित उपचार मिले इसके लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में बड़े बड़े नगरों के निजी अस्पतालों से भी बेहतर सुविधाएं, सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे कि मरीजों को समुचित उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि नगरों के साथ ही गॉवों में भी बेहतर और त्वरित इलाज उपलब्ध कराने के लिए गॉव-गॉव में नवीन स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं ताकि ग्रामीण को भी गांव में ही उपचार मिल सके। साथ ही पहले से स्थापित स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा रायसेन जिले सहित प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए विकास, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रायसेन तथा विदिशा जिले में आयोजित किए जा रहे जेई टीकाकरण अभियान का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कन्ट्रोल प्रोग्राम अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिवार मंत्रालय भारत सरकार से एईएस सर्वेलेन्स डाटा के आधार पर जेई टीकाकरण अभियान के लिए प्रदेश के चार जिलों रायसेन, विदिशा, भोपाल तथा इंदौर का चयन किया गया है। प्रथम फेस में दो जिलों रायसेन तथा विदिशा में जेई टीकाकरण अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक समस्त आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर तथा 17 से 30 अप्रैल तक समस्त स्कूलों में सत्रों का आयोजन कर किया जाएगा। अभियान अंतर्गत एक वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों को जेई टीके से टीकाकृत किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे ने संबोधित करते हुए जिला अस्पताल का 200 बिस्तर से 350 बिस्तरीय भवन के उन्नयन तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को जेई टीकाकरण के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि अभियान की सफलता के अधिक से अधिक बच्चों का जेई टीकाकरण होना जरूरी है। सभी माता-पिता, अभिभावक अपने एक वर्ष से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों का जेई टीका जरूर लगवाएं।
कार्यक्रम में डॉरेक्टर इंसेफेलाइटिस डिसीस डॉ सत्यव्रत राउतरे तथा कंसल्टेंट डॉ राजशंकर घोष द्वारा दिमागी बुखार तथा उससे बचाव हेतु शुरू किए जा रहे जेई (जेपेनीज इंसेफेलाइटिस) टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत एक वर्ष से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को जेई टीके लगाए जाएंगे। जापानी मस्तिष्क ज्वर से बचाव के लिए सुरक्षित और प्रभावी जेई टीके उपलब्ध हैं। नागरिकों को इस बीमारी, इसके लक्षण तथा उपचार के बारे में जागरूक करना होगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ नीरा चौधरी, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
कोविड के प्रबंधन हेतु जिला चिकित्सालय में की गई मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय रायसेन में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के पचिलन की तत्परता सुनिश्चित करने हेतु मॉक ड्रिल किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने मॉक ड्रिल के दौरान कोविड आईसीयू में कोविड संक्रमित मरीज के उपचार की प्रक्रिया को देखा तथा सीएमएचओ और सिविल सर्जन से कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु सुविधाएं, व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती नीरा चौधरी सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ