मुख्तार बाबा की 25 करोड़ की संपत्ति चिह्नित, जल्द होगी जब्तीकरण की कार्रवाई
राजू शुक्ला, कानपुर - कानपुर में तीन जून को हुए नई सड़क बवाल के मामले में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में पुलिस हाजी वसी के बाद मुख्तार बाबा की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है। इसी क्रम में पुलिस को मुख्तार बाबा की उन्नाव में सात बीघा जमीन चिह्नित की है। पुलिस ने उस जमीन की रजिस्ट्री प्राप्त करने के साथ ही इंतखाब के लिए एडीएम से पत्राचार किया है ताकि जमीन का जब्तीकरण हो सके। इस जमीन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उपद्रव के बाद पुलिस ने बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा, बिल्डर हाजी वसी, अकील खिचड़ी व शफीक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। अकील व शफीक डी-2 गैंग के सदस्य हैं। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर बजरिया अजय कुमार सिंह कर रहे हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अब तक हुई जांच में गैंगस्टर के चारों आरोपियों में केवल हाजी वसी की कुछ संपत्तियां जब्त हुईं हैं।
हालांकि वसी और मुख्तार के पास ही तमाम संपत्तियां होना प्रकाश में आया है। पुलिस को उन्नाव के कटरी पिपरखेड़ा में सात बीघा जमीन मिली है। उस संपत्ति की रजिस्ट्री भी टीम को मिल गई है। स्थानीय लेखपाल के चुनाव में व्यस्त होने के कारण उक्त जमीन का इंतखाब नहीं मिल सका है। लिहाजा पुलिस ने एडीएम से संपर्क किया है जिससे कि उसके जब्तीकरण की जद में लाया जा सके। संज्ञान में आई संपत्ति की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये आंकी गई है। वर्तमान में वहां का सर्किल रेट 4200 रुपये वर्ग मीटर चल रहा है। बता दें पुलिस ने एक हफ्ता पहले हाजी वसी की उन्नाव में 25 बीघा जमीन जब्त कर बोर्ड लगाया था।
जिम में लगा है सपा विधायक के भाई का रुपया
जाजमऊ के डिफेंस कॉलाेनी निवासी नजीर फामिता के घर आगजनी के मामले में जेल में बंद सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी के एक निवेश का पता चला है। पुलिस के अनुसार जाजमऊ के डी ब्लॉक में स्थित आयरन फिट जिम में रिजवान ने लाखों रुपये लगा रखे हैं। यह जिम फैजी नाम के शख्स का है, जो तीन सालों से संचालित है। जमीन और मकान राजीव नाम के शख्स का है। पुलिस ने फैजी के बैंक खाते का तीन साल का स्टेटमेंट निकलवाया है ताकि फैजी और रिजवान का कनेक्शन पता चल सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही जांच के बाद इन संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ