हमीरपुर /संदीप द्विवेदी
खबर सामने आ रही है हमीरपुर जिले के राठ कस्बे से जहां,
राठ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के अड़ियल रवैया से आक्रोशित नगर पालिका के कर्मचारी ने कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे एसडीएम पवनप्रकाश पाठक ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
नगरपालिका के कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कर्मचारियों के किसी भी फाइल में अधिशासी अधिकारी हस्ताक्षर नहीं करते। प्राइवेट ठेकेदारों के माध्यम से सारे काम तुरंत किए जाते हैं । वही दूसरी ओर अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने कहा कि उनके सामने कोई फाइल पेश नहीं की जाती है।
और कर्मचारी द्वारा उनके ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे एसडीएम पवन प्रकाश पाठक तहसीलदार प्रमित सचान, कोतवाली प्रभारी भरत कुमार ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
0 टिप्पणियाँ