नवल अग्रवाल/ मिर्ज़ापुर: विंध्याचल धाम में सपरिवार पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन। डीएम-एसपी ने देवी चित्र भेंट कर किया स्वागत, मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त देखने को मिले।
अजित डोभाल का जन्म 1945 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक गढ़वाली परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अजमेर के मिलिट्री स्कूल से पूरी की थी, इसके बाद उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वे आईपीएस की तैयारी में लग गए। कड़ी मेहनत के बल पर वे केरल कैडर से 1968 में आईपीएस के लिए चुन लिए गए।
अजीत डोभाल 1968 में केरल कैडर से आईपीएस में चुने गए थे, 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी के चीफ के पद से रिटायर हुए हैं। वह सक्रिय रूप से मिजोरम, पंजाब और कश्मीर में उग्रवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ