बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या,पहचान छुपाने के लिए चेहरा और सिर कूंच डाला
सदानन्द पाण्डेय/गोरखपुर। गोरखपुर में एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उसकी लाश खेत में रखे भूसे में दबी मिली। हत्या की इस वारदात को इस कदर अंजाम दिया गया कि देखने वालों के भी दिल दहल गए। हत्यारों ने पहले बुजुर्ग का हाथ- पैर तोड़ा और फिर उसे मार डाला। इतना ही नहीं, उसके चेहरे और शव को इस तरह किसी वजनदार हथियार से कूंच दिया कि पहचानना भी मुश्किल था।
घटना पीपीगंज इलाके के तिघरा की है। पुलिस डॉग स्कवायड और फोरेंसिक टीम लेकर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि, बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई, फिलहाल परिवार के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, ग्रामीण इस मामले में आशनाई और जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जता रहे हैं। SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार की तरफ से जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस एक महिला और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
(मृतक शिवधर दुशाद की फाइल फोटो)
पीपीगंज इलाके के तिघरा निवासी शिवधर दुशाद (58) पार्ट टाइम पोस्ट आफिस का डाक बांटने का काम करते थे। 10 साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। घर मे दो शादीशुदा बेटे अपने परिवार के साथ अपने मकान में रहते हैं। वहीं, शिवधर पत्नी की मौत के बाद गांव से बाहर ट्यूबवेल के पास खेत मे बने एक कमरे की कोठरी में रात में रुकते थे, जबकि खान पान गांव के मकान में बेटो के साथ करते थे। शिवधर के बेटे भोला और सोनू ने बताया कि गुरुवार की रात रोज की तरह वे घर से भोजन करके गांव में हनुमान मंदिर से प्रसाद लेकर खेत वाले कमरे पर सोने चले गए। शुक्रवार सुबह जब समय से घर नहीं पहुंचे तो उनका छोटा बेटा सोनू खेत पर पहुंचा। पिता का शव भूसे में सिर के बल पड़ा था, जिसे देख सोनू ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद शिवधर का गांव की ही एक महिला से सम्बन्ध हो गया था, जिसका पति बाहर रहता है। महिला कस्बे में एक मिठाई की दुकान पर काम करती है। लोगों ने बताया कि शाम को अक्सर शिवधर उस महिला को साइकिल से लाकर उसके घर तक छोड़ते थे। बड़े बेटे संविदा पर लाइनमैन का काम करते हैं। छोटा बेटा सोनू बाहर रहकर मजदूरी करता है। वह भी इन दिनों गांव आया है। दोनों बेटों ने किसी से भी रंजिश से इनकार करते हुए हत्यारों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ