अतीक की पत्नी, बेटे अली और साबिर पर एक और मुक़दमा दर्ज
सुधाकर सिंह प्रयागराज- दिनांक 24/02/2023 को उमेश पाल एवं 02 पुलिस कर्मियों की हत्या से सम्बन्धित मुक़दमा अपराध संख्या 114/2023 धारा 147/148/149/302/307/506/34/120B भा0दं0वि0, थाना धूमनगंज में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया गया था।
इस अभियुक्त की निशादेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद का फोटो लगे हुए दो अदद आधार कार्ड भी थे, जिसमे एक अदद आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्धिकी का नाम है जिसपर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगा है, जो कूटरचित प्रतीत होता है।
इस सम्बंध में 1.शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, 2.अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, 3.मोहम्मद साबिर, 4. राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला एवं 5.अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 175/2023 धारा 419/420/467/468/471 भा0दं0वि0 दिनांक 8/4/2023 को थाना धूमनगंज पर पंजीकृत किया गया है। विवेचना निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ