Hot Posts

6/recent/ticker-posts

UP CRIME: पैसा डबल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश




नवल अग्रवाल /मिर्जापुर।थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा पैसे को दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास, 06 अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से 08 मोबाइल व नगदी सहित एक चारपहिया वाहन बरामद-*

दिनांक 03.04.2023 को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत भैसहिया टोला निवासी आशीष जायसवाल पुत्र सुरेश चन्द्र द्वारा पैसा दोगुना करने के लिए कहकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधडी

करके वादी के पैसे गबन करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-67/2023 धारा 406/420 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवचेना प्रारम्भ की गई।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए पर्याप्त साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में उ0नि0 रामबहादुर राय थाना को0कटरा मय पुलिस बल द्वारा आज दिनांकः04.04.2023 को भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से 06 अभियुक्तों 1.हिमान्शु सिंह निवासी कुड्डी थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार 2. शिवकुमार सिंह निवासी मदता थाना उतराव जनपद प्रयागराज 3. सिकन्दर प्रजापति निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार 4.बब्लू तिवारी निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार 5. रितेश प्रजापति निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार 6.सुनील कुमार निवासी डण्डवाज थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार को मुकदमा उपरोक्त के अंतर्गत गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*बरामदगी-*

एक अदद टौयटा ग्लैजा कार , एक अदद शीशी प्लास्टिक जिसमे तरल प्रदार्थ , एक अदद शीशी प्लास्टिक जिसमे ठोस प्रदार्थ ,एक अदद काला टेप ,एक अदद माचिस, पाच अदद नोट साईज कटा कागज ,एक अदद काला बैग, 03 अदद लिफाफा खाली ,कुल धनराशि 4380 रुपया व 08 अदद मो0 फोन भिन्न भिन्न कम्पनी का व एक अदद चार्जर सफेद रंग सफेद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ