Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश:भगवान परशुराम जी प्रकट उत्सव पर हवन पूजन के बाद निकला जाएगा चल समारोह - पंडित नीलमणि शुक्ला ,सर्व ब्राह्मण समाज सिलवानी

 भगवान परशुराम जी प्रकट उत्सव पर हवन पूजन के बाद निकला जाएगा चल समारोह - पंडित नीलमणि शुक्ला , सर्व ब्राह्मण समाज सिलवानी 




भगवान परशुराम


उमेश चौबे,सिलवानी।। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी वैशाख शुल्क पक्ष तृतीया अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव के शुभ अवसर पर सिलवानी नगर में विशाल चल समारोह एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। 




धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम जी का जन्म वैशाख मास के शुल्क पक्ष की अक्षय तृतीया भी कहते हैं कहते हैं भगवान परशुराम ने सनातन संस्कृति के प्रभाव को बढ़ाने का कार्य किया धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अपना छठवां अवतार लिया था। 



ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष पंडित नीलमणि शुक्ला ने बताया कि 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। सुबह 8:00 बजे काठिया मंदिर पर भगवान परशुराम जी का हवन पूजन के बाद 3:00 अनगढ़ हनुमान मंदिर बजरंग चौराहे से चल समारोह विभिन्न मार्गों से होता हुआ। द रॉयल पैलेस भोपाल रोड स्थित गार्डन पहुंचेगा ।


जहां ब्राह्मण सभा एवं प्रसादी  होंगी। संत समागम में श्री श्री 1008 ब्रह्मचारी जी महाराज वापोली धाम मांगरोल, अनंत विभूषित 108 श्री राम कृष्ण दास जी महाराज रोसरा रानी, ब्रह्मचारी जी श्री शिव स्वरूप जी महाराज त्रिलोक चंद्र, श्री श्री 1008 श्री महंत विजय रामदास जी महाराज महगवा, अनंत विभूषित 108 श्री गोपाल नंद जी महाराज सिलवानी, सिलवानी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर पंडित अरविंद  दुबे मौजूद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ