Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रयागराज पुलिस की अनूठी पहल:सुरक्षा के साथ अब जीवन रक्षा भी

 सुरक्षा के साथ अब जीवन रक्षा भी


प्रयागराज से अनवर ज़ैदी की रिपोर्ट :उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में पुलिस की आम जन मानस में विश्वास पैदा करने की सराहनीय पहल देखने को मिली है।



प्रयागराज में मंगलवार को पुलिस लाइन त्रिवेणी सभागार प्रयागराज में “हार्ट अटैक/ कार्डियक अरेस्ट होने पर(विशेष परिस्थिति में) पीड़ित के जीवन की रक्षा” विषय पर आयोजित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया जिसमे  राजकीय चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी द्वारा सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) की प्रस्तुति दी गई। 


सत्र में सहायक पुलिस आयुक्त श्री चिराग जैन व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


 पुलिस विभाग की ये खूबसूरत पहल जँहा लोगो के बीच एक सकारात्मक छवि का निर्माण करेगी साथ ही दूसरे लोगो को भी देश के नागरिकों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास  करायेगी।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ