माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया गया परिणाम
हाई स्कूल परीक्षा में
प्रियांशी पसोनी सीतापुर की प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया 98.33 प्रतिशत
कुशाग्र पांडे कानपुर देहात से प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया 97.83 प्रतिशत
मिस्कत नूरअयोध्या की रहने वाली वाली में तीसरा स्थान प्राप्त किया प्रदेश में 97.83 प्रतिशत
इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में
शुभ छपरा ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है महोबा के रहने वाले हैं 97.80
और अब गंगवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रदेश में पीलीभीत के रहने वाले हैं 97.20 प्रतिशत
अनामिका ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है कहां की रहने वाली हैं 97.20 प्रतिशत
वर्ष 2022 की तुलना में बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 130 की वृद्धि तथा बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 1.65 की वृद्धि हुयी है।
> आंशिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विनियम के अन्तर्गत 350 पंजीकृत है।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल विश्लेषण
> इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25.85,718 संस्थागत 1.82.462 व्यक्तिगत् कुल 27,68,180 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए।
24.11.402 संस्थागत तथा 1,59,600 व्यक्तिगत् कुल 25,71,002 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
17,98,942 संस्थागत तथा 1,42,775 व्यक्तिगत् कुल 19.41,717 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। > संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.60 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्णप्र तिशत 89.46 है।
> इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.52 है। > इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 25,71,002 परीक्षार्थियों में से 14,07,572 बालक तथा 11,63,430 बालिकायें हैं।
कुल उत्तीर्ण 19,41,717 परीक्षार्थियों में 9.76,059 बालक तथा 9.65,658 बालिकायें उत्तीर्ण हुई।
> बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.00 है।
> सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 13.66. अधिक है।
• संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 14.86 कम है। - हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक: 18 मार्च,
2023 से 31मार्च, 2023 के मध्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्धारित कुल 258 मूल्यांकन
केन्द्रों पर सम्पन्न हुआ।
- इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 54,224 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया। इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें दिनांक 21 जनवरी, 2023 से 05 फरवरी, 2023 के मध्य दो चरणों में कुल 16.496 परीक्षकों द्वारा सम्पादित करायी गयी।
आंशिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विनियम के अन्तर्गत 1,69,757 परीक्षार्थी पंजीकृत है। वर्ष 2022 की तुलना में ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.73 की वृद्धि तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 532 की कमी हुयी है।
0 टिप्पणियाँ