रायसेन, म प्र.:कलेक्टर अरविंद दुबे ने नवीन ईव्हीएम मशीनों की एटीपी प्रक्रिया का लिया जायजा
उमेश चौबे, रायसेन -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवनिर्मित ईवीएम भवन में जारी नवीन एम-3 मॉडल की ईव्हीएम मशीनों की एटीपी प्रक्रिया (स्वीकृति परीक्षा प्रक्रिया) का निरीक्षण किया गया।
निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को नवीन एम-3 मॉडल की 2350 बीयू मशीन तथा 1000 सीयू मशीन प्रदाय की गई हैं। ईव्हीएम की एटीपी प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण कार्य है। एटीपी के माध्यम से नवीन ईव्हीएम मशीनों के भौतिक और तकनीकी रूप से बिल्कुल ठीक होने की जांच की रही है। यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए बैंगलोर से आए इंजीनियर श्री रविकांत कुमार के निर्देशन में जिले के मास्टर ट्रेनर्स तथा शासकीय अमले द्वारा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ