- थाने का रजिस्टर्ड गुंडा कुर्सी पर बैठ कर रहा पंचायत
- पूर्व पार्षद पर दर्ज है दो दर्जन से अधिक मुकदमे
- कानपुर कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
कानपुर नगर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के पनकी थाने का रजिस्टर्ड गुंडा और कई मामलों में वांछित चल रहे अशोक दुबे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।
इसमें थाने के भीतर मुंशियाने में पुलिस की कुर्सी पर बैठकर एक मामले की बाकायदा पंचायत करा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पनकी पुलिस के खिलाफ कानपुर पुलिस कमिश्ननर ने जांच बैठा दी है।
आपको बता दे कि पनकी के पूर्व पार्षद अशोक दुबे पर पनकी, कल्याणपुर और चकेरी थाने में 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। अशोक दुबे कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी, लूट, हत्या का प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, धमकी देना समेत अन्य धाराओं में 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
इतना ही नहीं कई मामलों में पनकी थाने से ही वांछित भी है। पनकी थाने का रजिस्टर्ड गुंडा भी है,, अशोक दुबे का सोशल मीडिया पर पुलिस की कुर्सी पर बैठकर पनकी थाने के भीतर पंचायत का वीडियो वायरल हो रहा है,, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी से पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही है,,
0 टिप्पणियाँ