खुद को भाजपा के ब्लॉक प्रमुख का भाई बताने वाला उमेश मिश्र अब गैर इरादतन हत्या के जुर्म में पुलिस हिरासत में
सीतापुर/अमरनाथ :एम्बुलेंस के आगे से कार हटाने को लेकर एम्बुलेंस ड्राइवर व कार मालिक में जमकर विवाद हो गया. एम्बुलेंस ड्राइवर द्वारा कार हटाने को कहने पर कार मालिक इतना भड़क गया कि एम्बुलेंस ड्राइवर को खूब भद्दी-भद्दी गालियां दीं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कार मालिक एम्बुलेंस ड्राइवर को गंदी-गंदी गालियां देते हुए दिख रहा है. इस दौरान कार मालिक ने ड्राइवर से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. जिसका जिक्र हम खबर लेखन में नहीं कर सकते.
कोतवाली क्षेत्र दुर्गा पुरवा निवासी जयकिशन राठौर के बहनोई सुरेश चन्द्र राठौर को पहली अप्रैल को तबियत बिगड़ने के कारण जिला हस्पताल में भर्ती किया गया जहां सुरेश चन्द्र की तबियत में सुधार न होने के कारण लखनऊ के मेडिकल कालेज रिफर किया गया था अतः गाड़ी को पीछे करने को लेकर उमेश मिश्र ने काफी हंगामा खड़ा कर काफी समय तक विवाद में खड़ा रखा जिससे सुरेश चन्द्र राठौर की मृत्यु को गई।
इस बात पर परिजनों ने व अधिवक्ताओं ने उमेश मिश्र क हत्या के इरादे से रोक वाले के नाम fir की फिर करी गई वही क्षेत्र के कोतवाल टी पी सिंह के सहयोग से उमेश मिश्र को जो कि भंगी बनाने की बात कह रहे थे जो कल तक भाजपा के मिसरिख ब्लॉक प्रमुख राम किंकर के भाई बताने वाल उमेश मिश्र को सीतापुर पुलिस ने fir के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।वहीं अब भाजपा ने भी झाड़ा पल्ला ,तो उमेश मिश्र घर के रहे न घाट के।
0 टिप्पणियाँ