UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव शिवपाल की नाक का सवाल, दांव पर लगी प्रतिष्ठा
इटावा. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रदेश में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि यह निकाय चुनाव आने 2024 में लोकसभा चुनाव का भविष्य माना जा रहा है, इसलिए राजनैतिक दलों के लिए यह चुनाव साख का चुनाव बन चुका है. इधर, निकाय चुनाव में संगठन में खासी पकड़ रखने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
दरअसल, संगठन में प्रभावी भूमिका निभाने वाले शिवपाल इन दिनों निकाय चुनाव में सपा को बढ़त दिलाने के इरादे से रात दिन एक किये हुये हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि संगठन से जुड़े हुए लोग शिवपाल यादव को केवल पसंद ही नहीं करते हैं, बल्कि उनकी बात को सुन कर उस पर अमल भी करते है.
0 टिप्पणियाँ