Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पौष्टिक भोजन और उत्तम स्वास्थ्य का आधार है श्रीअन्न, तीन साल तक 1 करोड़ किसानों की मदद करेंगे मोदी


पौष्टिक भोजन और उत्तम स्वास्थ्य का आधार है श्रीअन्न, तीन साल तक 1 करोड़ किसानों की मदद करेंगे मोदी



विराटनगर । कोटपूतली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी संगठन के  किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा के मार्गदर्शन में जयपुर उतर के बालाजी मंडल में  चौपाल आयोजित हुई । जिसमें भाजपा नेता भाजपा किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद बल्लीवाल के नेतृत्व में किसान भाइयों को मोटे अन्न बाजरा, रागी व ज्वार की विशेषताओं के बारे मे बताया गया । इस दौरान बल्लीवाल ने कहा कि यह कटु सत्य है कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती से फसल की लागत कम आती है तथा फसलों की उत्पादकता बढ़ती है रासायनिक खाद एवं उर्वरक के अधिक इस्तेमाल से पृथ्वी की उर्वरा क्षमता घटती है साथ ही खाद्यान्न की पौष्टिकता में भी कमी आती है । 


इसी प्रकार श्री अन्न मोटे अन्न ,बाजरा, रागी व ज्वार खाने से अनेक फ़ायदे है। आज मोटे अनाज की डिमांड विदेशों में भी बढ़ती जा रही है । इस अवसर पर विराटनगर के बालाजी मंडल की  जयसिंहपुरा ग्रामपंचायत, और किशनपुरा ग्रामपंचायत में किसान भाइयों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी बालाजी  मंडल महामंत्री खेम सिंह जी ,रविन्द्र सिंह जी,गरीबा जी यादव,ओमप्रकाश जी यादव, भंवर सिंह जी,शेर सिंह जी,बंशी जी यादव,भरूं जी,धूनी लाल जी, उन्नत किसान रोहिताश जी यादव, रामकुमार जी स्वामी, शंकर जी स्वामी, फूल सिंह जी,नाथू जी कुमावत,आदि अनेक वरिष्ठ किसान साथी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ