अधिशासी अधिकारी और डूडा अधिकारियों की मिलीभगत से शौचालय में हुआ भ्रष्टाचार
सोनभद्र। चोपन सोनभद्र आदर्श नगर पंचायत वार्ड नंबर 11स्वच्छ भारत अभियान के तहत चोपन नगर शौचालय बनाया गया शौचालय भ्रष्टाचार(Corruption) की भेंट चढ़ गया। डूडा अधिकारियों व अधिशासी अधिकारी की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा इसके निर्माण में अनियमितता बरती गई। हालांकि अभी तक यह शौचालय ठीक से चालू भी नहीं हुआ था कि भ्रष्टाचार ने इसकी दीवारों व कमबोर्ड को हिला डाला, इससे दीवारों में दरार आ गई हैं।
अब अधिकारी मामले की लीपापोती कराने में जुट गए हैं।सरकार ने नगरों में सामुदायिक शौचालय इसलिए बनवाए थे कि कोई भी नगरवासी खुले में शौच न जाए। लेकिन कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सरकार की इस योजना को पलीता लगा रही है। आरोप है कि भ्रष्टाचार के चलते इसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया।
बता दें कि अभी तक यह शौचालय सही प्रकार से चालू भी नहीं। लेकिन भ्रष्टाचार की नींव पर रखी इस शौचालय की दीवारे व कमबोर्ड ,कुछ महीने बाद ही दरक व बैठ गई हैं। नगरवासी का आरोप है कि जब शौचालय का निर्माण हो रहा था उस समय किसी भी अधिकारी ने निर्माण सामग्री पर ध्यान नहीं दिया। जब इसकी दीवारों व कमबोर्ड में दरारें आ गई हैं तो अधिशासी अधिकारी द्वारा दरारों व कमबोर्ड को छिपाने के लिए यहां पर ताला डाल दिया गया।
0 टिप्पणियाँ