UP निकाय चुनाव : सपा ने घोषित किए सभी मेयर पद के उम्मीदवार, देखिए पूरी लिस्ट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी ने बुधवार को प्रदेश के सभी नगर निगमों के लिए मेयर पद के सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
सपा ने आगरा नगर निगम से जूही प्रकाश जाटव, झांसी से सतीश जतारिया, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा और सहारनपुर से नूर हसन मलिक को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह मेरठ से सीमा प्रधान, लखनऊ से वंदना मिश्रा, कानपुर से वंदना वाजपेयी, गाजियाबाद से पूनम पत्नी सिकंदर को उम्मीदवार बनाया गया है.
वाराणसी से ओपी सिंह, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां, बरेली से संजीव सक्सेना, मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन, गोरखपुर से काजल निषाद, अयोध्या से डॉ. आशीष पांडेय और मथुरा-वृंदावन से पं. तुलसी राम शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.
0 टिप्पणियाँ