Hot Posts

6/recent/ticker-posts

MATHURA VRINDAVAN:6एटीएम तथा एक मोबाइल सहित चोर गिरफ्तार

 वृन्दावन पुलिस द्वारा एक चोर  को मय 01 अदद चोरी का मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड, 01 ड्राईविंग लाईसेंस सहित  गिरफ्तार



अजय कुमार, मथुरा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन टीम द्वारा दिनांक 10.04.2023  को अभियुक्त (1) राजेश पुत्र बाल किशन निवासी उपरले गडरिया बधेल गढी सम्पति मोहल्ला सेबर थाना सेबर जिला भरतपुर राजस्थान को मय चोरी का 01 अदद मोबाइल फोन व 6 एटीएम कार्ड व एक ड्राईविंग लाईसेंस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 159/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि0  थाना वृन्दावन जिला मथुरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है । 


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*

(1) राजेश पुत्र बाल किशन निवासी उपरले गडरिया बधेल गढी सम्पति मोहल्ला सेबर थाना सेबर जिला भरतपुर राजस्थान 


*गिरफ्तारी का स्थानः*- रुकमणि विहारी गेट

*गिरफ्तारी का दिनांक व समयः*- दिनांक 10.04.2023 समय 01.46 वजे 


बरामदगी विवरण अभियुक्त  –  

1.एक मोबाइल फोन REAL ME कम्पनी 

2. एटीएम कार्ड  KOTAK  MAHINDRA BANK 4280902068909274 , ICICI BANK DEBIT CARDS 4838347392005828 , ICICI BANK DEBIT CARDS 5166407392001208 MASTERCARD नं0 500369  , STATE BANK GLOBAL DEBIT CARD 4592000078998693 ,  HP. ICICI BANK CORAL 4748468796443008 ,  PNB DEBIT & PREPAID RUPAY 5085460018768732

3. एक अदद ड्राईविंग लाईसेंस HR 01 20210000493


आपराधिक इतिहास अभियुक्त

मु0अ0स0 159/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि0  थाना वृन्दावन


गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1. श्री विजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा

2. उ0नि0 श्री कपिल नागर थाना वृन्दावन मथुरा

3. है0का0 749 भूरीसिंह ,म0का0 1446 रोहिणी दांगी थाना वृन्दावन मथुरा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ