Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश:टीकमगढ़ के जतारा थाने की पुलिस ने घर में घुसकर की महिलाओं से मारपीट

 टीकमगढ़/ संवदाता वाजिद खान की रिपोर्ट.



टीकमगढ़ के जतारा थाने की पुलिस ने घर में घुसकर की महिलाओं से मारपीट। 



आवेदिका सरोज पत्नी राजेश सेन के घर रात्रि 12:00 बजे एवं 02:00 बजे जबरन घुसकर अनावेदक हिमांशु मिडिया, आरक्षक भूपेन्द्र, अवनीश एवं मनोज सेन द्वारा मकान की तलाशी करने के नाम पर. की महिलाओं से मारपीट व फेका का घर का सामान


आवेदिका सरोज पत्नी राजेश सेन आयु 35 वर्ष निवासी न्यू कोर्ट कॉलोनी जतारा की निवासी है। अपने पति एवं बच्चों कल्लू, बिक्की के साथ निवास करती है। पास में जेट राजू सेन अपने परिवार के साथ निवासरत हैं।


"यह कि कल दिनांक 01.04.2023 को आवेदिका पुत्र कल्लू आयु 20 वर्ष पलेरा मोनू यादव के यहाँ जन्मदिन में शामिल होने गया था एवं वहां से चापिस लौटकर नहीं आया रात्रि लगभग 12:00 बजे जतारा थाने की पुलिस बिना ड्रेस के प्राइवेट कक्ष से अनावेदक थाना प्रभारी जतारा हिमांशु मिंडिया, आर0 अवनीश यादव एवं आरक्षक भूपेन्द्र एवं आरक्षक मनोज सेन ये चारों लोग आये और बोले कल्लू कहाँ आये एवं बन्द दरवाजे खड़खड़ाये और बदतमीजी से गालीगलौज कर बोलने लगे तब आवेदिका ने गेट खोला और बोला कि घर पर कोई नहीं पति राजेश ग्राम पठस गये है तो पुलिस वाले बोले कि कल्लू कहा है उसकी रिपोर्ट है, तो आवेदिका ने कहा कि घर नहीं हैं सुबह थाने पेश कर देंगे तो सभी पुलिस वाले बिना किसी सर्च वारन्ट एवं बिना किसी अनुमति के जबरन घर में घुसे और पूरे घर की तलाशी ली सामान आदि फेंका और बोले कि अगर कल्लू को पेश नहीं किया तो उसे किसी झूठे केस में फंसा देंगे।





यह कि उसके बाद आवेदिका दरवाजे बंद करके पुनः सो गई, तो रात्रि लगभग 02:00 बजे उपरोक्त चारों लोग सिविल ड्रेस में हाफ लोवर में आये और दरवाजे भड़भड़ाये और जबरन गेट खुलवाये सामान फेंका और सभी लोग शराब के नशे में थे और अभद्र माँ-बहिन की गालियाँ दे रहे थे। आवेदिका के मना करने पर कि घर में कोई पुरूष सदस्य नहीं है आप सुबह आना, तो सभी लोग जबरन घर में घुस आये और आरक्षक अवनीश यादव ने पहले गाल में चांटा मारा और फिर डण्डे से जमीन पर पटक कर मारने लगे जिसमें जांघों के ऊपर पीछे तरफ एवं कूल्हे, कमर एवं पेट में चोटे आई और अन्य लोग मुकान के सामान को फेंकने लगे और गालीगलौज करने लगे. आवेदिका के चिल्लानेपर उसके जेट राजू की लड़कियां मुस्कान उम्र 20 वर्ष प्रिया उम्र 17 वर्ष आई और उन्होंने पुलिस वालों से मारपीट न करने का निवेदन किया तो सभी लोग लड़कियों से भी अभद्रता और बदतमीजी करने लगे मा बहिन की गालियां देने लगे तभी मोहल्ले के ही अंकित तनय देवलाल कोरी उम्र 15 वर्ष जो भी आ गया और उसके मना करने पर उसके साथ भी मारपीट की और बोले कि अगर कल्लू नहीं आया या तीस हजार रूपये नहीं आये तो तुम लोगों की बदतर हालत कर देंगे और इतने झूठे मुकदमे कल्लू पर बनायेंगे कि उसका बाहर निकलना मुश्किल हो जायेगा।



पीड़ित पक्ष ने एसपी ऑफिस में जा कर दिया आवेदन.  सम्पूर्ण मामले की जाँच कराई जाकर आवेदिका का मेडीकल परीक्षण कराया जाकर अनावेदक हिमांशु मिडिया थाना प्रभारी जतारा, आरक्षक अवनीश, भूपेन्द्र, मनोज रोन के विरूद्ध वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाकर मामला पंजीबद्ध किये जाने एवं आवेदिका एवं उसके परिजनों की जान-माल की सुरक्षा प्रदान किये जाने की । 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ