Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पे लगाए गंभीर आरोप:भाजपा राज सीज़न 2’ की आपराधिक पटकथा लिख रही है,

 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर  सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि," भाजपा और पुलिस की भ्रष्टाचारी साँठगाँठ उप्र में ‘भाजपा राज सीज़न 2’ की आपराधिक पटकथा लिख रही है, जिसके मुख्य अध्याय हैं : 


फ़र्ज़ी केस का जाल

• वसूली का दबाव

• बुलडोज़र का डर

• अपहरण-फिरौती

• एनकाउंटर की धमकी

• आत्महत्या पर मजबूर करना


एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने क्राइम तथा क्रिमिनल के खिलाफ नो टॉलरेंस नीति को अपना रखा है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष बार-बार सरकार पर बुलडोजर का डर तथा फर्जी केस के जाल में फंसा कर लोगों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।


एक तरफ जहां सपा के बड़े-बड़े नेता भ्रष्टाचार तथा अपराधिक मामलों में लिप्त पाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर सवाल खड़े कर रहे हैं ऐसे में देखना यह होगा कि अखिलेश अपने बाहुबली नेताओं को बचाने में कितने कारगर होते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ