उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का हुआ आगाज़ ...
आरक्षण सूची हुई जारी जिला पीलीभीत की 3 नगरपालिका सीटों में 2 को महिलाओं के लिए किया गया आरक्षित एक सीट को रखा गया अनारक्षित वहीं अगर बात करे नगर पंचायत की तो 7 सीटो में 4 को आरक्षित किया गया और 3 को अनारक्षित रखा गया है।
बता दे इससे पहले दिसंबर में भी सूची जारी की गई थी पर पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर न्यायालय में मामला लंबित था गुरुवार को उसका फैसला आने के बाद शुक्रवार को सूची जारी की गई।
घोषित आरक्षण में इस बार पीलीभीत और बीसलपुर नगर पालिका की सीट महिला कर दिया गया और पूरनपुर नगर पालिका की सीट अनारक्षित घोषित की है।
इसके साथ ही नगर पंचायतों में
नगर पंचायत कलीनगर की सीट अनुसूचित जाति महिला,
नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की सीट महिला,
नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा की सीट अनारक्षित,
नगर पंचायत बिलसंडा की सीट अनारक्षित,
नगर पंचायत जहानाबाद की सीट अनारक्षित,
नगर पंचायत बरखेड़ा की सीट पिछड़ा वर्ग और
नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर की सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की है।
आरक्षण पर छह अप्रैल तक दे सकते हैं आपत्ति
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सिंह गौतम ने बताया कि आरक्षण को लेकर यदि किसी को कोई आपत्ति होती है तो वह छह अप्रैल तक आपत्ति दाखिल कर सकता है। इसके बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। पीलीभीत से संवाददाता निखिल वर्मा की रिपोर्ट,वन्दे भारत
0 टिप्पणियाँ