UNNAO : आग ने निगली किसान की मेहनत
उन्नाव जिले के बीघापुर तहसील में सैदपुर गाँव के खेतों में लगी भीषण आग
उन्नाव जिले के बीघापुर तहसील में सैदपुर गाँव के खेतों में लगी भीषण आग,, बिजली विभाग की लापरवाही से हुई कई बीघे फसल आग में जलकर राख ,गाँव वालों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया , गाँव वालों के मुताबिक बिजली विभाग से लेकर दमकल विभाग तक लगातार फोन किये जा रहे थे ।
पर कोई विभाग से किसी प्रकार की समय पर मदद नहीं मिली,जिन किसानों के खेत हैं उनके नाम हैं -मलखान सिंह,मनबोध सिंह, पिंटू पासवान, राकेश सिंह,राममोहन पासवान,।
किसान अपनी आंखों के सामने फसल इस तरह बर्बाद होते देख अपने होश खो बैठे हैं,किसानों का कहना है कि सरकार हमारी साल भर के पेट भरने की जो जीविका है उसपर मदद प्रदान करे,वहाँ पर मौजूद रहे ग्रामीणों में विवेक सिंह,अंकित सिंह,अन्नू सिंह,कमलेश कुमार,आशू,का कहना है कि बिजली विभाग को बार बार सूचना दी जा रही थी पर इनकी लापरवाही एक बार फिर से देखने को मिल रही ह।
0 टिप्पणियाँ