UP निकाय चुनाव: द्वितीय चरण नामांकन के पांचवे दिन सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने कराया नामांकन, फायर ब्रांड सपा विधायक की बीवी है वंदना
AB डिजिटल डेस्क - नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन महापौर पद के लिए पहला नामांकन हुआ। विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ नगर निगम पहुंच सपा की प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने पौने दो बजे के बाद रिटर्निंग ऑफिसर अतुल कुमार को नामांकन पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि जनता को तानाशाही से मुक्त कराना लक्ष्य है। काम कागजों या भाषणों में ही नहीं धरातल पर दिखे, इस उद्देश्य के साथ चुनाव लड़ रही हूँ।
जाने वंदना बाजपेई को.....
ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए दो बार से बने सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी की पत्नी वंदना बाजपेयी को उम्मीदवार बनाया है। बंदना आर्य नगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी हैं।इनका जन्म 1977 में जिला जालौन में हुआ था।इनकी शादी 1997 में हुई थी।तब अमिताभ बाजपेई नौकरी करते थे। शादी के कुछ समय बाद ही नौकरी छोड़ दी।फिर एक पीसीओ खोला जिसके बाद बिजनेस करने लगे। वन्दना बाजपेई के पिता श्याम जी त्रिपाठी है।जो डीएसपी पद पुलिस से रिटायर हुए है।इनका एक बेटा है।इनकी शिक्षा बैचलर ऑफ आर्ट्स है।
तीन नाम भेजे गए थे पैनल में
वंदना की टिकट को लेकर कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। सपा की बुधवार को उच्च स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में महापौर प्रत्याशी चयन के लिए तीन महिलाओं का पैनल तैयार किया गया था। जिसको लेकर फजल महमूद को लखनऊ बुलाया गया था। वहीं देर शाम जिलाध्यक्ष फजल महमूद तीन सदस्यों के नाम पार्टी प्रमुख को सौंपा था।
0 टिप्पणियाँ