यूपी किराना स्कूल में लगी आग:कानपुर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पाया काबू, छात्रों को बाहर निकाला गया
AB डिजिटल डेस्क,आकाश गुप्ता - कानपुर के किदवई नगर स्थित यूपी किराना स्कूल में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देख सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग के चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
शॉर्ट सर्किट से कंप्यूटर लैब में धधक उठी थी आग
किदवई नगर स्थित यूपी किराना स्कूल के कंप्यूटर लैब में शॉर्ट सर्किट से मंगलवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी लैब को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान स्कूल में बच्चों की एंट्री हो रही थी। आग की लपटें और धुआं देखकर सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया गया। इसके साथ ही बच्चों की एंट्री बंद कर दी गई। स्कूल प्रबंधन ने पहले लैब के खिड़की के चौतरफा शीशे तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में किदवई नगर फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटा की मशक्कत से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि स्कूल के कंप्यूटर लैब में आग लगी थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
0 टिप्पणियाँ