जारी हुआ UPPSC PCS Final Result
प्रयागराज/अनवर ज़ैदी- प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC PCS परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।
दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस परीक्षा में किया टॉप
टॉप-10 में आगरा की दो बेटियों ने जगह बनाई है
आयोग द्वारा रिज़ल्ट की घोषणा होते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों की शुभकामनाओ की शोशल मीडिया पर झड़ी लग गई
और दावा किया जाने लगा कि रिकॉर्ड 10 महीनों में ही रिजल्ट की घोषणा सरकार का प्रतियोगी छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का ही परिणाम है।
इसी सब दावो के बीच एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होता दिखा जिसमे दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किये जा रहे IPL क्रिकेट मैच की है जिसमे एक युवा UPSSSC द्वारा जनवरी 2022 में आवेदन पत्र लेने के बाद साल भर बाद भी नियुक्ति न होने पर अपना विरोध दर्ज करता नजर आ रहा है
युवा जिस पदों पर नियुक्ति न होने का विरोध जता रहा है उसके बारे में सूचना है कि UP में लेखपाल के 8085 पदों पर वेकेंसी निकली। जनवरी-2022 में आवेदन पत्र भरे गए। 31 जुलाई को परीक्षा हुई लेकिन स्टूडेंट्स अभी तक नियुक्ति के इंतजार में हैं । साथ ही upTGT/PGT सहित कई भर्ती परीक्षा साल भर बीतने के बाद भी अपने मंज़िल से दूर ही नज़र आ रही हैं
इस निराशा भरे वातावरण में अब प्रतियोगी छात्र ईकाना स्टेडियम लखनऊ में बैनर लेकर इस उम्मीद से पहुंच रहे हैं, कि सरकार कैसे तो सुने।
0 टिप्पणियाँ