ऐसे से जारी होता है यैलो एलर्ट
लाइव वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मई के आखिरी हफ्ते से ही तापमान और हीट इंडेक्स में तकरीबन 7 डिग्री का अंतर है. मौसम विभाग हीट इंडेक्स पर काम कर रहा है. जल्द वह ऐसी योजना बनाएगा जिसमें तापमान के साथ हीट इंडेक्स की भी जानकारी देगा. हालांकि अभी भी नमी का पूर्वानुमान लगाया जाता है. अगर किसी दिन तापमान के साथ-साथ ज्यादा नमी का अंदाजा लगाया जाता है उस दिन येलो एलर्ट जारी किया जाता है.
इसलिए शाम के वक्त नहीं सूखता पसीना
जानकार बताते हैं कि जब मौसम में नमी कम होती है तब शरीर अपने आप को ठंडा रखने के लिए खुद प्रक्रिया करता है. पसीना निकलता है और कम नमी की वजह से सूख जाता है. लेकिन जब वातावरण में नमी 50 फीसद से ज्यादा होती है तो पसीना तो निकलता है लेकिन वह सूख नहीं पाता. एक्सपर्ट मानते हैं कि लोगों को दोपहर के बजाए शाम के वक्त ज्यादा बेचैनी होती है क्योंकि शाम में नमी 35 से 55 फीसद तक होती है.
0 टिप्पणियाँ