प्रेमिका के पिता को फसाने के लिए दी सीएम योगी को धमकी,अभियुक्त गिरफ्तार
AB डिजिटल, कानपुर- डायल 112 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है। युवक कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
डायल 112 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मार देने की धमकी भरा एक व्हाट्सएप संदेश रविवार की रात को भेजा गया था. इस संबंध में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
जांच की गई तो सामने आया कि यह नंबर कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में सक्रिय है इसके बाद पुलिस ने बाबूपुरवा निवासी फैयाज को हिरासत में ले लिया पूछताछ में सामने आया कि फैयाज का मोबाइल 10 दिन पहले चोरी हो चुका है।
पूछताछ में सामने आया कि आमीन के प्रेम संबंध फैयाज की बेटी से हैं फैयाज इस मामले में अपना विरोध कर रहा था प्रेमिका के पिता को फसाने के उद्देश्य से उसने पहले उसका मोबाइल चोरी किया और इसके बाद उससे मुख्यमंत्री को जान से मार देने की धमकी दे डाली
0 टिप्पणियाँ